Chandauli News: नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश, असली नोटों के बीच चूरन वाली नोट रखकर ठगी करने वाले चार गिरफ्तार.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। बलुआ थाना पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस के सहयोग से नकली नोट के जरिए ठगी करने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को सराय टेढ़की पुलिया से सोमवार की देर रात गिरफ्तार किया है। यह गिरोह बेहद चालाकी से असली नोटों के बीच चूरन वाले नकली नोट छिपाकर लोगों को गड्डी के रूप में थमाता था और विश्वास में लेकर फरार हो जाता था। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में नकली नोट, असली नकदी, मोबाइल और दो बाइक बरामद की हैं। दो आरोपित फरार हैं।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत थाना बलुआ क्षेत्र के सराय टेढ़की पुलिया के पास गश्त के दौरान बलुआ इंस्पेक्टर को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक नकली नोटों के साथ टेढ़ी पुलिया नहर की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस की मदद से घेराबंदी कर दो बाइक पर सवार चार युवकों को धर दबोचा। बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में उन्होंने ठगी की साजिश का खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरविंद राजभर, निवासी सराय, थाना देवगांव, आजमगढ़, सरताज आलम, निवासी धानापुर, चंदौली, पवन यादव, निवासी सिपांवां मुस्तफाबाद, थाना सैदपुर, गाजीपुर, और अब्दुल बुरूज, निवासी काजी सहदुल्लापुर, थाना जैतपुरा, वाराणसी के रूप में हुई है।

इनके पास से ₹200 की 58 गड्डी चूरन वाली नकली नोटें, ₹200 की 4 गड्डी असली नोट, 4 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 2 मोटर साइकिल बरामद हुईं। ये पहले ग्राहक को कुछ असली नोट देकर भरोसा जीतते थे। फिर गड्डी में ऊपर-नीचे असली नोट रखकर बीच में चूरन वाले नकली नोट भर देते थे। पूरी गड्डी को पारदर्शी टेप से सील कर देते थे ताकि सामने वाला उसे खोल न सके और जल्दबाज़ी में विश्वास कर ले। ठगी के हर सौदे पर उन्हें 30% कमीशन मिलता था। दो आरोपित फरार हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में डॉ. आशीष कुमार मिश्रा (प्रभारी निरीक्षक), अमित कुमार मिश्रा (उपनिरीक्षक, चौकी प्रभारी मोहरगंज), अमित सिंह (उपनिरीक्षक, चौकी प्रभारी मारूफपुर), हेड कांस्टेबल उपेंद्र सिंह, कांस्टेबल रमेश चौहान और अल्ताफ अहमद शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफलता के लिए सराहना दी है।