Sonbhadra News: हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, घटना स्थल पर तड़प कर मौत, गुस्साए लोगों ने मार्ग किया जाम.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
सदर कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के मधुपुर बाजार के पास वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर एक अज्ञात हाइवा ने बाइक सवार को रौंद दिया और घटना को अंजाम देने के बाद वाहन समेत चालक फरार हो गया।

मौके पर मौजूद लोगों की माने तो हाइवा और बाइक दोनों सुकृत की तरफ से रॉबर्ट्सगंज की दिशा में जा रहे थे, मधुपुर पुरानी सब्जी मंडी के पास वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग पर रोड के किनारे से जा रहे बाइक सवार को ओवरटेक करने के चक्कर में हाइवा ने बुरी तरह से रौंद दिया।

जिसमें मौके पर 35 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र बाबूलाल मोर्य निवासी ग्राम बंतरा की मौके पर मौत हो गई। वही घटना की जानकारी होते ही परिजनों में मातम छा गया। स्थानीय लोगों ने आये दिन हो रहे घटना से क्षुब्ध होकर सड़क को जाम कर दिया।

सूचना पर मौके पर एडिशनल एसपी, डायल 112 और सुकृत पुलिस चौकी की टीम पहुंची। परिजनों को समझा बूझकर वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर पुनः आवागमन को सुचारू रूप से बहाल करवाया। एडिशनल एसपी सोनभद्र द्वारा आश्वासन दिया गया कि पुरानी सब्जी मंडी के पास एक ब्रेकर जल्द बनवाया जाएगा।

वहीं इस दौरान परिजनों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। साथ ही दुर्घटना की वजह बनी अज्ञात वाहन के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की हैं।