Chandauli News: तहसीलदार ने आधा दर्जन बकायेदारों की जमीन को किया कुर्क.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.
चंदौली। सकलडीहा उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर के निर्देश पर शुक्रवार को तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव और नायब तहसीलदार ने सभागार में राजस्व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान संग्रह विभाग और राजस्व निरीक्षकों को समय से शिकायतों का निस्तारण और वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैंक और परिवार न्यायालय के आधा दर्जन बकायेदारों की जमीन कुर्क करने का निर्देश दिया गया। जिसमें तेनुवट, भोजापुर, बलारपुर और ओदरा गांव निवासी की विभिन्न गांटा की वैधानिक अंश को कुर्क किया गया।

तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्व संबंधित मामलों का तेजी से निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया। आय, जाति और निवास को समय से भरने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही अंश निर्धारण संबंधित समस्या को दूर करने का निर्देश दिया गया। राजस्व अभिलेख में किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करने का निर्देश दिया गया। बगैर न्यायालय के निर्देश पर किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इस मौके पर नायब तहसीलदार दिनेश चन्द्र शुक्ल, राजेन्द्र कुमार, राजस्व निरीक्षक अखिलेश मिश्रा, ओमप्रकाश भारती, बृजेश मिश्रा, जितेन्द्र सिंह, लेखपाल पूजा सिंह, चंदन यादव, श्वेतिमा सिंह, रश्मि गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।