Sonbhadra News: बेटे के सामने ही नदी की तेज धारा में बहा पिता, लगातार खोजबीन जारी.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
उत्तर प्रदेश के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के पिपरडीह गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सोमवार की शाम को 35 वर्षीय संतोष कुमार कनहर नदी में नहाते के दौरान अचानक नदी की धारा में लापता हो गए। संतोष अपने बेटे और पड़ोसी के साथ नदी में नहाने गए थे। नदी में पहली डुबकी लगाने के बाद फिर वापस ऊपर नहीं आया, वह तेज धारा में बह गए।

बेटे और पड़ोसी ने जब उन्हें बाहर नहीं आता देखा तो मदद के लिए आवाज लगाई। घटना की सूचना मिलते ही कोरगी, जोरकहु, जाबर, महुली और पिपरडीह समेत आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने टॉर्च और लाठी लेकर देर रात तक नदी में खोजबीन की। मंगलवार सुबह तक चले तलाशी अभियान में युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका। ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार ने प्रशासन से एसडीआरएफ या कुशल गोताखोरों की टीम भेजने की अपील की है।

नदी का तेज बहाव और गहराई स्थानीय स्तर पर खोजबीन में बाधा बन रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि समय पर एसडीआरएफ की टीम पहुंचती तो शायद युवक को बचाया जा सकता था। परिजन सदमे में हैं। स्थानीय लोगों ने डीएम और एसडीएम से एनडीआरएफ या जल पुलिस की टीम भेजने का आग्रह किया है, जिससे युवक का पता लगाया जा सके और परिजनों को राहत मिल सके।