Sonbhadra News: पैदल जा रही बुजुर्ग महिला को ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत से मचा कोहराम.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
अनपरा थाना क्षेत्र के औड़ी मोड़ के पास उस समय दर्दनाक हादसा हो गया जब एक ट्रक चालक ने पैदल जा रही बुजुर्ग महिला को रौंद दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि ट्रक चालक मौका देख घटनास्थल से फरार हो होने में कामयाब रहा। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ लग गईं।

वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भिजवाया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गईं है। मिली जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय महिला सुबह अपने घर से औड़ी मोड़ के लिए सब्जी लेने पैदल जा रही थीं तभी औड़ी मोड़ नेहरू चौक पर अनियंत्रित ट्रक ने बुजुर्ग महिला को कुचल दिया।

हादसे के बाद तुरंत ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। थानाप्रभारी ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही ट्रक चालक फरार हो गया था। मौके से ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मृतका के परिवार वालों को सूचित कर आगे की कार्रवाई में जुट गईं है। जल्द ही फरार ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया जा रहा है।