Chandauli News: महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान का बीजारोपण अभियान, जंगल में गुलेल से फेंके गए सीड बाल.

Story By: लकी केशरी, नौगढ़ तहसील.
चंदौली। नौगढ़ क्षेत्र में महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान के तत्वाधान में बीजारोपण का कार्य निरंतर चल रहा है। संस्थान के छात्रों ने गुलेल विधि से जंगल में सीड बाल फेंककर वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण का कार्य चिकनी, औरवाटांड़, हरही, बैरगाढ़, धनकुवारी, वकुलगट्टा, गेदुरहा, गंगापुर, देवदत्तपुर, तेंदुआ, मझगाई के जंगलों में किया गया।

इस दौरान गुलर, पीपल, बरगद, चिलबिल, कटहल आदि के बीज मिट्टी की गोली में डालकर सुखाए गए और फिर गुलेल के माध्यम से जंगलों में फेंके गए। महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान के व्यवस्था प्रमुख सुरेश सिंह ने बताया कि दूसरे दिन भी गुलेल विधि से जंगलों में सैकड़ों बीज फेंके गए, जिससे वृक्षारोपण का कार्य और भी तेजी पकड़ रहा है।

वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद करता है, बल्कि यह भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण उपहार है। आने वाले समय में भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे। इस कार्य क्रम में पूर्णकालिक कार्यकर्ता विजेंद्र कुमार, महेश कुमार, कन्हैया लाल एवं छात्र वासी बच्चों ने भी भाग लिया और वृक्षारोपण के कार्य में अपना सहयोग दिया।