Sonbhadra News: बंधी में नहाने के दौरान दो किशोरियों की मौत, दुःखद हादसे से गांव में पसरा सन्नाटा.

Story By: चंदन कुमार, जुगैल।
सोनभद्र।
जुगैल थाना क्षेत्र के भरहरी गांव में स्थित चकदहिया बंधी (प्राकृतिक तालाब) में नहाते समय डूबने से दो किशोरियों की मौत हो गयी। दोनो ही किशोरी स्कूल से पढ़कर वापस लौट रहीं थी, इसी दौरान वह बंधी में नहाने लगी। बंधी के पानी ने डूबने से दोनों किशोरियों की मौत हो गयी। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार अमरावती (13) पुत्री धरमू और रिंकू (12) पुत्री लहूरमन निवासी ग्राम भरहरी थाना जुगैल, क्षेत्र के चकदहिया प्राथमिक स्कूल में पढ़ने गयीं थीं, वापसी में दोनों किशोरी भरहरी टोला के ही चकदहिया बंधी के नहाने लगीं, अचानक दोनों गहरे पानी मे चली गयी और डूबने लगी, दोनों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पानी से निकाला गया लेकिन तब तक दोनों किशोरियों की मौत हो चुकी थी।

घटना के बाद ग्राम प्रधान भरहरी राम अवतार ने जुगैल पुलिस को सूचना दी, जानकारी मिलते ही जुगैल थाना प्रभारी नागेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढी भेज दिया। घटना से दोनों परिवारों का रो रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है।