Sonbhadra News: खडी ख़राब ट्रक में पिछे से बाइक चालक ने मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
हाथीनाला थाना क्षेत्र के रेणूकोट मार्ग पर सड़क के किनारे खडी ट्रक में पिछे से एक मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद हाथीनाला पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि आठ बजे मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक हाथीनाला थाने के तिराहे पहुचने से तीन किमी पूर्व ही बिगड कर सड़क के किनारे खडी एक ट्रक में टकरा गए, दुर्घटना में बाईक चला रहा 25 वर्षीय विशाल पुत्र तेजबली निवासी रनटोला थाना म्योरपूर और मोटरसाइकिल पर बैठे एक अज्ञात युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी हाथीनाला पुलिस ने घर वालों को दे दी। बाइक सवार किन परिस्थितियों में हाथीनाला थाना के पास पहुंच कर ट्रक से टकरा गए अब जाचोपरांत ही पता चल पाएगा। हाथीनाला थाना प्रभारी भैया एस पी सिंह ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों को सूचना दी गई, परिजनों के आने के बाद ही पंचनामा की कार्यवाही होगी। दूसरे शव के शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है।