Chandauli News: कुल्हाड़ी से वार करने वाले हमलावर को पुलिस ने पकड़ा, जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे घायल बलिराम.

Story By: पूर्वांचाल भास्कर डेस्क.
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के गुरेरा में हाइवे पर मंगलवार को प्रधान के ससुर और देवर पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाले मनबढ़ हमलावर को बलुआ पुलिस ने सैयदराजा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। बलुआ पुलिस ने टीम बनाकर पूरी रात कई जगहों पर छापेमारी की। दूसरी ओर, जिंदगी और मौत से जूझ रहे प्रधान के ससुर 65 वर्षीय बलिराम की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। इनके भाई के पुत्र 50 वर्षीय रामकिशुन का भी वहीं इलाज चल रहा है। गांव में इस घटना को लेकर तनाव का माहौल है।

फूलपुर गांव के रहने वाले प्रधान सीमा देवी के ससुर बलिराम और देवर रामकिशुन मंगलवार को सुबह 10 बजे अपने घर से बाइक से बलुआ थाने पर गांव के ही सूरज कुमार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने टीवीएस गाड़ी से जा रहे थे। गुरेरा गांव में चहनियां वाया सैदपुर हाइवे पर गांव के ही सूरज कुमार ने अपने बाइक से ओवरटेक कर कुल्हाड़ी से बलिराम की आंखों पर और रामकिशुन पर जानलेवा हमला कर फरार हो गया। सूरज ने सात माह पहले चहनियां में प्रधानपति दिलीप कुमार पर भी हमला किया था। सोमवार की देर रात को प्रधानपति समेत परिजन दूसरे मकान पर सोए थे। घर में घुसकर उपद्रव मचाया था, जो महिलाओं के शोर मचाने पर अन्य परिजन दौड़े तो वह भाग गया।

मंगलवार की सुबह 8 बजे पुनः घर पहुँचकर नग्न होकर तांडव मचाया। इसी दौरान परिजन बलुआ थाने जा रहे थे। मनबढ़ हमलावर को बलुआ इंस्पेक्टर ने गिरफ्तार कर लिया है। इसे लेकर पूरे गांव में तनाव का माहौल है। बलुआ पुलिस द्वारा इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा के नेतृत्व में टीम बनाकर दोपहर से लेकर पूरी रात पुलिस बलुआ और सैदपुर पुल, गांव और उसके रिश्तेदारी में छापेमारी करती रही, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया। प्रधान के ससुर की हालत अभी भी चिंताजनक बताई जा रही है। इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी पूछताछ चल रही है।