Sonbhadra news: चोपन पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 20 साल से फरार एनडीपीएस का आरोपी गिरफ्तार.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
सोनभद्र के चोपन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 20 साल से फरार चल रहे एनडीपीएस एक्ट के एक आरोपी को उसके ही घर से धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है, नतीजन चोपन पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। बता दे कि चोपन थाना और डाला चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने नई बस्ती डाला निवासी आरोपी सुमित कुमार को 21 फरवरी 2025 को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। केस नंबर 760/2005 के तहत दर्ज मामला 2005 का बताया जा रहा है। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज था। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 83 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।