Sonbhadra News: विद्युत विभाग की अनदेखी ने ली मासूम की जान, परिजनों में मचा कोहराम.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
विद्युत विभाग की लापरवाही से एक मासूम की सांसे हमेशा के लिए थम गईं। सोमवार को दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मलदेवा गांव में खेलते समय करंट की चपेट में आकर 7 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम छा गया। घटना के बाद परिजनों ने विद्युत विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मलदेवा निवासी श्याम बिहारी (7) पुत्र अमन कुमार सोमवार को अपने घर से कुछ दूरी पर खेल रहा था। इसी दौरान वहां पहले से नीचे गिरा पड़ा एक विद्युत सपोर्टिंग वायर के संपर्क में आ गया।

वायर में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे उसे तेज झटका लगा और वह तुरंत जमीन पर गिर पड़ा। अमन की चीख सुनकर आसपास के लोग और परिजन दौड़े आए। आनन-फानन में उसे उठाकर निजी वाहन से सीएचसी दुद्धी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

ग्रामीणों ने बताया कि यह सपोर्टिंग वायर काफी समय से जमीन पर गिरा हुआ था। कई बार विद्युत विभाग को जानकारी देने के बाद भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसे नज़रअंदाज़ किया। नतीजन परिवार ने अपने लाडले को खो दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि अमन निजी विद्यालय में शिशु वर्ग का छात्र था और उसके दो भाई एवं एक बहन है। अब परिवार पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना की सूचना पाकर उप निरीक्षक श्याम जी यादव घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए।