Chandauli News: हरियाणा निर्मित पांच लाख कीमत की अंग्रेजी शराब के साथ आधा दर्जन तस्कर गिरफ्तार.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर अंडरपास के तीन वाहनों से पांच लाख रुपए मूल्य की 43 पेटी अवैध गैर प्रांत की शराब बरामद की गई है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई। इस संबंध में सीओ मुगलसराय राजीव सिसोदिया ने बताया कि अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा, मय एसआई अनिल यादव और अनन्त भार्गव पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर आलमपुर अंडरपास के समीप वाहनों की जांच-पड़ताल करने लगे। इस दौरान चंदौली की ओर एक साथ जा रही तीन कारों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इस पर तस्कर वाहनों को खड़ा कर भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस ने जब वाहनों की जांच-पड़ताल की तो तीनों कारों में कुल 43 पेटी हरियाणा प्रांत में निर्मित अवैध शराब बरामद हुई।

पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उक्त शराब हरियाणा से कंटेनर में भरकर एक व्यक्ति वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़ के समीप लेकर आता है। जिससे वे कम दाम पर खरीद कर बिहार में अधिक दाम पर बेचते हैं। जो उनके आय का साधन है। पुलिस ने आरोपित बिहार के समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के खानपुर दोखटा निवासी सोनू सिंह, पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के नील कंठ कॉलोनी सेक्टर 2 आशियाना नगर निवासी शास्वत कुमार, हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बाढणा थाना क्षेत्र के खोरड़ा निवासी आनंद प्रकाश, पटना के पाटिलपुर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड निवासी आर्यन कुमार पांडेय, बिहार के समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के धीवाहि परसा निवासी प्रकाश गौरव और सरहिला गांव निवासी सुभाष कुमार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्रवाई में जुट गई। इस बाबत सीओ राजीव सिसोदिया ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कुल कीमत पांच लाख रुपए है।