Chandauli News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, गया से डीडीयू स्टेशन के लिए स्पेशल वन वे पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का संचालन.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। गया स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तीव्रगति से किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर गया स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 06 एवं 07 पर 24 नवंबर से 7 जनवरी 2025 तक 45 दिनों का ब्लॉक लिए जाने के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गया से डीडीयू स्टेशन के लिए 5 जनवरी 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को एक वन वे मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 03699 गया डीडीयू मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सं. 03699 वन वे मेमू स्पेशल ट्रेन गया जं. से 16.00 बजे प्रस्थान कर 16.33 बजे रफीगंज, 16.58 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 17.15 बजे डेहरी ऑन सोन, 17.33 बजे सासाराम, 18.05 बजे भभुआ रोड रुकते हुए 19.30 बजे डीडीयू स्टेशन पहुंचेगी।