उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र
Sonbhadra News: सैलून दुकान से नगदी और सामान चोरी, जांच में जुटी पुलिस।
Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।
सोनभद्र।
अनपरा थाना क्षेत्र के डिबुलगंज साप्ताहिक बाजार स्थित एक नाई के सैलून दुकान से मंगलवार की रात्रि में नगदी और सामान अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। पुलिस तहरीर के आधार पर छानबीन में जुट गई। वार्ड 2 भगतसिंह नगर मोहल्ला डिबुलगंज निवासी दीपक शर्माव रहमत खान ने तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की रात्रि रोज की भांति अपनी दुकान बंद कर घर सोने चला गया।
बुधवार की सुबह जब दुकान पर आया और दुकान का ताला खोलकर देखा तो छत का अल्बेस्टर सीटा टूटा देख अवाक हो गया। दुकान के अंदर गल्ला में रखा रुपये व बैटरा गायब था। इसकी सूचना तत्काल थाने को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस चोरों की तलास में जुट गई।