Sonbhadra News: मैजिक सवार दो पशु तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 11 गोवंश बरामद.
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
घोरावल से तस्करी के लिए मैजिक से अहरौरा मिर्जापुर ले जाए जा रहे 11 गोवंशों को मुखबीर की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की रात सकुशल बरामद करते हुए वाहन सवार दो तस्करों को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार सुकृत वैरियर के पास से गिरफ्तार तस्करों की पहचान चंदौली जिले के नौगढ़ थाना अंतर्गत वृन्दावन गांव निवासी महेश कुमार पुत्र स्व. अशोक कुमार व सतोहा नकवई गांव निवासी रिशु यादव उर्फ विकाश यादव पुत्र स्व. योगेन्द्र यादव के रुप में की गई है। सदर कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र राय ने बताया कि घोरावल से गोकशी के लिए छह गाय, तीन बछिया व दो बछड़ा लादकर मैजिक सवार दोनों तस्कर चौनपुर की तरफ जा रहे थे। मुखबीर की सूचना पर सुकृत बैरियर के पास वाहन चेकिंग के दौरान पशुओं से भरी मैजिक को अथक प्रयास के बाद कब्जे में लेते हुए उसमें सवार दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया। बताया कि तस्करों ने जानकारी दी है कि वे घोरावल कोतवाली क्षेत्र से पशुओं को मैजिक पर लादकर गोकशी के लिए अहरौरा मिर्जापुर ले जा रहे थे। हालांकि कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र राय ने तत्काल में यह जानकारी नहीं दे सके कि तस्करों द्वारा घोरावल कोतवाली के किस गांव से पशुओं को लादकर गोकशी के लिए ले जाया जा रहा था और इस काले कारोबार में कितने लोग शामिल हैं। इस मौके पर उप निरीक्षक बृजेश कुमार, हेड कांस्टेबल शिवकुमार यादव, अरविन्द कुमार, अनुज कुमार अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।