उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़बिहारमहाकुंभ 2025राज्यराष्ट्रीयवाराणसी

Chandauli News: प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे हैं श्रद्धालुओं की बस को ट्रक ने मारी टक्कर, दो श्रद्धालुओं की मौत एक दर्जन घायल.

Story By: संतोष, ब्यूरो हेड, पूर्वांचल भास्कर.

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसों की मड़ई गांव के पास नेशनल हाईवे 19 पर एक अनियंत्रित ट्रेलर ट्रक ने महाकुंभ प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस उछलकर पलट गई। घटना में मौके पर दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत कुल 12 लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एक दर्जन एंबुलेंस पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दो घायलों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

बिहार के पटना से 26 श्रद्धालुओं का जत्था टेंपो ट्रैवलर बस से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहा था। इस दौरान एक बच्चे को जब सिर में दर्द का एहसास हुआ, तो तत्काल अलीनगर थाना अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने अपनी गाड़ी से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार, बिहार के पटना जिले के कदम कुआं थाना क्षेत्र के महुआटोली इलाके से 26 श्रद्धालुओं का जत्था एक टेंपो ट्रैवलर बस से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के लिए मंगलवार शाम को रवाना हुआ। लगभग 4 से 5 घंटे की सफर तय करने के बाद टेंपो ट्रैवलर बस यूपी की सीमा से दाखिल होते हुए चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में पहुंची।

इस दौरान नेशनल हाईवे 19 पर लगातार चल रही बस के चालक ने झपकी आने की बात कहीं तो श्रद्धालुओं ने बस को किनारे लगाकर चाय पीने का सुझाव दिया। इस दौरान बस चालक ने अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसो की मड़ई गांव के समीप हाईवे के किनारे बस को लगा दिया और बस श्रद्धालु उतरकर चाय पीने के लिए दुकान पर जाने लगे। इस दौरान श्रद्धालुओं को तनिक भी एहसास नहीं था कि उनके पीछे मौत बड़ी तेजी से दौड़ती हुई आ रही है।

अभी श्रद्धालु बस से उतर ही रहे थे कि एक राजस्थान नंबर की ट्रेलर ट्रक ने बस को पीछे से इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि बस उछलकर हाईवे के सर्विस लेन पर पलट गई। बस के अंदर कुछ श्रद्धालु बैठे थे। घटना के बाद उनकी पुकार मच गई और अफरा-तफरीका माहौल हो गया। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर मौके पर दौड़ पड़े।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और नेशनल हाईवे की टीम को दी। इस बीच ग्रामीण राहत बचाव कार्य में जुट गए। तब तक पुलिस और नेशनल हाईवे की टीम भी पहुंच गई। सबसे पहले बस के अंदर फंसे लोगों को निकाला गया। तत्काल कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद दर्जनों एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। सभी घायलों को बस से निकालकर जिला अस्पताल चंदौली भेजा गया।

इस बीच ट्रेलर ट्रक की चपेट में आकर दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। मृतका प्रिया मोदी उम्र 35 वर्ष और मृतक कविता उम्र 35 वर्ष आपस में रिश्ते में देवरानी-जेठानीजेठानी बताई गईं। घटना से चीख-पुकार मच गई। नेशनल हाईवे की टीम ने बड़ी क्रेन मंगाकरकर बस को पहले सीधा किया।

फिर उसमें से सारा सामान निकाल गया और फिर बस को थाने भिजवा दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राजस्थान नंबर के ट्रेलर ट्रक के चालक और क्लीनर को हिरासत में ले लिया और थाने भिजवा दिया।

वहीं बस में प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु अमरजीत केजरीवाल और जगदीश प्रसाद ने बताया कि वे लोग पटना से प्रयागराज जा रहे थे। जैसे ही हाइवे पर चाय पीने के लिए हाईवे किनारे बस को रोककर बस से उतर रही रहे थे। तभी पीछे से एक ट्रक ने बस में पीछे जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 10 से 12 लोग घायल हुए हैं।

NHAI के आरपीओ संजीव सिंह ने बताया कि हमें देर रात 1:00 बजे सूचना मिली कि एक बस को ट्रक ने टक्कर मार दी है। नेशनल हाईवे की एंबुलेंस और टीम के साथ मौके पर पहुंची और पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान 20 मिनट के अंदर बस से सभी को निकाल लिया गया और बस को सीधा भी कर दिया गया। घटना में दो लोगों की मौत हुई है।

जिला अस्पताल चंदौली में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि बिहार के पटना से श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे, जिनकी बस में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया। घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 12 लोग जिला अस्पताल लाये गए हैं, जिसमें पांच पुरुष, पांच महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!