Chandauli News: हैरान करने वाला मामला आया सामने, दो गांवों से युवतियों को भगाने के मामले में धर्म विशेष के युवक सहित दो आरोपी गिरफ्तार.
Story By: गोविन्द कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को बहका-फुसलाकर भगा लिए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी लादेन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं इलिया थाना क्षेत्र के ही एक दूसरे गांव में गांव का ही रहने वाला युवक द्वारा युवती को शादी का झांसा देकर बहका-फुसला कर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने युवक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
धर्म विशेष का युवक हिंदू लड़की लेकर हुआ था फरार
बताते चलें कि युवती की बड़ी बहन ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया है कि दूसरे मजहब का युवक लादेन उसकी बहन को अपनी जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर एक सप्ताह पूर्व उसे भगा ले गया था। किसी तरह उसकी बहन जब घर आई तो उसने परिवार वालों को पूरी घटना से अवगत कराया। तबसे वह थाने का चक्कर काट रही है। किसी तरह पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। वहीं मामले की जानकारी होते ही हिंदू युवा वाहिनी जनपद चंदौली के कार्यकर्ता इलिया थाना पहुंच गए और पीड़िता के घर वालों से पूरा घटनाक्रम की जानकारी ली। वही धर्म विशेष के युवक द्वारा किए गए उसके कृत्यों पर कठोर दंड दिए जाने की मांग की है।
युवक द्वारा युवती को भगा ले जाने का एक और मामला आया सामने
इसी प्रकार इलिया थाना क्षेत्र के ही दूसरे गांव में उसी गांव के युवक द्वारा युवती को भगाए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपित मिलन द्विवेदी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। पीड़ित युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि बीते एक फरवरी को भोर में उनकी पुत्री सिवान की ओर शौच करने गई थी। इस बीच गांव का ही युवक मिलन द्विवेदी उसे शादी का झांसा देकर बहका-फुसला कर भगा ले गया। लड़की के घर ना आने पर परिवार के लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। पीड़िता के पिता का आरोप है कि आरोपित मनबढ़ किस्म का है और उसके इस क्रियाकलाप के बारे में मना करने पर उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी भी दे चुका है।
इलिया पुलिस ने दोनों युवकों को भेजा जेल
थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि दो युवतियों को भगाए जाने के संबंध में तहरीर मिली है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक युवती को भगाए जाने के मामले में आरोपी लादेन को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरे मामले में आरोपित मिलन द्विवेदी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।