Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थिति में झप्पर में आग लगने से 8 बकरियां और 3 भैसे झुलसी।
Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
ओबरा थाना क्षेत्र के पनारी ग्राम के टोला कर्मसार में पशु पालक पर दुःखो का पहाड़ उस समय गिरा ज़ब मवेशियों से भरी झप्पर में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गईं। आग लगने की घटना से 8 बकरियां और 3 भैसे झुलस गईं। जिसमें 1 बकरी और 1 भैंस की हालत नाजुक बनी हुई है।
बता दे की बीती रात 09 बजे भोजन करके पशु पालक ज़ब सो रहा था उस दौरान अचानक घटना घटित हो गईं। धू धू कर जलती झप्पर को ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन झप्पर पूरी तरह जलकर राख़ हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 ने घटना का संज्ञान लेकर घटनास्थल का बारीकीयों से निरिक्षण किया और रिपोर्ट उच्च अधिकारीयों को सौप दी।
बताया जा रहा है कि पशुपालक शिवकुमार यादव पुत्र राजग यादव पशु पालन से ही अपनी आजीविका चलाता है और बच्चों की पढ़ाई और उनकी ज़रूरतों को पूरा करता है। लेकिन अचानक लगी आग से पशु पालक पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है अब इससे उबड़ने में काफी समय लग जाएगा। इसी पशुपालक के यहां 2015 में भी भैंसों के बेड़े में आग लगने की घटना घटित हो चुकी है।