Chandauli News: आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर को यूपी-बिहार सीमा पर पुलिस ने रोका, चंद्रशेखर ने योगी सरकार पर बोला हमला.

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के सवैया गांव के समीप हाईवे पर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना के सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को रविवार की दोपहर लगभग 4 बजे पुलिस द्वारा रोक लिया गया और उन्हें आगे जाने नहीं दिया जा रहा था।

जैसे ही आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनके सांसद को रोकने की जानकारी हुई, सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता सवैया गांव के समीप नेशनल हाईवे 19 के किनारे इकट्ठा हो गए। कार्यकर्ताओं को देख नगीना सांसद चंद्रशेखर ने अपनी गाड़ी पर खड़े होकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और उनमें 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर जोश भरा।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने बताया कि मैं बिहार के कैमूर जिले से अपना कार्यक्रम समाप्त कर वापस लखनऊ जा रहा था, तभी मुझे पुलिस द्वारा यहाँ तीन घंटे से रोके हुए हैं और कुछ बताने को तैयार नहीं हैं, जबकि मुझे कल लखनऊ एक कार्यक्रम में जाना है।

लगता है प्रदेश सरकार अपनी पुलिस आगे कर मुझे लखनऊ जाने से रोकना चाहती है। चंद्रशेखर ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में योगी की सरकार है, कुछ भी हो सकता है। आप जिसको जितना दबाओगे, वो उतना उठेगा। पहले दबाया तो आजाद समाज पार्टी से सांसद बना।

2027 में इतनी विधायक जीतेंगे कि गिनती कम पड़ जाएगी सरकार में। वहीं भारी भीड़ को देखते हुए फिर वहाँ से पुलिस हट गई और नगीना सांसद नेशनल हाईवे 19 से होते हुए लखनऊ के लिए रवाना हो गए।