Sonbhadra Breaking: हत्यारोपियों पर कड़ी कार्यवाही के साथ धान घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के मामले में भारी संख्या में पत्रकारों ने डीएम-एसपी से मुलाकात कर अपनी बातों की मांग का मांग पत्र सौंपा। पत्रकारों ने हत्यारोपियों पर कड़ी कार्यवाही के साथ धान घोटाले की सीबीआई जांच कराने और परिवार के दो करोड़ रुपए की सहायता राशि एवं एक सदस्य को नौकरी देने की मांग डीएम की। इस दौरान कलेक्ट्रेट में गांधी प्रतिमा पर पत्रकारों ने मृतक के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन व्रत रखा। वही डीएम ने आश्वासन दिया और कहा सरकार परिवार को मुआवजा देगी साथ ही सख्त कार्यवाही भी सरकार करेगी।

वरिष्ठ पत्रकार विद्युत शेखर मिश्रा ने इस दौरान बताया कि सारे पत्रकार साथियों ने एकत्र होकर सोनभद्र डीएम को ज्ञापन सौपा है। जिसमे सीतापुर के स्वर्गीय पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की निर्मम हत्या हुई है। उसकी हम सभी पत्रकार निंदा करते हैं और यह मांग करते हैं कि हमारे जो पत्रकार साथी हैं उनके परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और आर्थिक सहायता 2 करोड़ की दी जाए। साथ ही एक आयोग बनाया जाए, जिस पर तत्काल पत्रकार हित में सुरक्षा कानून बन सके। एक समिति बनाई जाए, जिसमे प्रशासन भी हो और पत्रकार भी शामिल हो। विधु मिश्रा शेखर ने कहा आगे से ऐसी घटना की पुर्नवृत्ति ना हो।

इसलिए हम सभी लोग गांधी जी की प्रतिमा के सामने 2 मिनट का मौन रखा और मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। जिलाध्यक्ष जीतेंद्र गुप्ता के अलावा विधु शेखर मिश्रा, अनूप श्रीवास्तव, प्रमोद गुप्ता, राकेश सिंह, कृपाशंकर पांडेय, अनुज जायसवाल, अरविंद गुप्ता, कामेश्वर विश्वकर्मा, संतोष साहनी, कन्हैया कुमार, विकाश कुमार हलचल, राजेंद्र त्यागी, विजय साहनी, धर्मेन्द्र दुबे व अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।