Chandauli News: जीआरपी आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान शराब के साथ तीन तस्करों को पकड़ा.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू , डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर जीआरपी आरपीएफ की रूटीन चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 1/2 पर दिल्ली एंड पर स्थित मजार के पास से एक व्यक्ति को 41 शीशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं प्लेटफार्म संख्या दो के हावड़ा एंड से दो तस्करों के पास से 96 शीशी नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की।

इस संबंध में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस नियमित जांच के दौरान प्लेटफार्म पर गश्त कर रही थी। जांच करते हुए टीम प्लेटफार्म संख्या 1/2 पर स्थित मजार के पास पहुंची। इसी बीच एक व्यक्ति पुलिस को देख हटने-बढ़ने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसके झोले की तलाशी ली तो उसमें 41 शीशी शराब बरामद हुई। पकड़ा गया आरोपी अभिनव सर्राफ पुत्र रंजीत कुमार निवासी ग्राम देवरिया कोठी थाना देवरिया जिला मुजफ्फरपुर बिहार का निवासी बताया गया है।

वहीं प्लेटफार्म नं0 1/2 के हावड़ा इण्ड स्टेशन नाम पट्टिका के पास रणवीर कुमार पुत्र राम बहादुर सिंह निवासी महाबीर कालोनी रोड नं 4 बाजार समिति थाना बहादुरपुर जनपद पटना बिहार और गोविन्द यादव पुत्र अमरदेव यादव निवासी ग्राम सरेसर थाना अलीनगर के पास से 96 अदद आफिसर च्वाइस नाजायज अंग्रेजी शराब टेट्रा पैक के साथ गिरफ्तार किया गया।