Chandauli News: परिवार के साथ होली मनाने गुजरात से घर लौटा पति, घर के अंदर का नजारा देखकर हो गया बेहोश.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति गुजरात से नौकरी करके शनिवार को होली के दिन सुबह वापस घर आया। घर में कदम रखते ही पत्नी को दूसरे पुरुष के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर वह सन्न रह गया और घर की चौखट पर ही गिरकर बेहोश हो गया। होश आने पर उसने मामले की शिकायत इलिया पुलिस से की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। संतोष (काल्पनिक नाम) पिछले वर्ष से गुजरात की किसी फैक्ट्री में रहकर काम करता है। होली के पर्व पर किसी तरह ट्रेन का टिकट मिलने पर वह घर आया। लेकिन इस बात की जानकारी वह परिवार वालों को इसलिए नहीं दिया कि वह घर जाकर पत्नी को सरप्राइज देगा, और परिवार व बच्चों के संग हंसी-खुशी पूर्वक होली मनाएगा।

अपने मन की उल्लास और खुशियों को अपने दामन में समेटे हुए जब वह घर की दहलीज पर कदम रखा तो अंदर का नजारा देखकर वह सन्न रह गया और उसे ऐसा सदमा लगा कि वह चौखट पर ही गिर गया। किसी तरह होश आने पर उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। पीड़ित ने बताया कि वह पत्नी और बच्चों को खुशी के लिए बाहर जाकर नौकरी करता था और हर महीने परिवार के खर्च के लिए पैसे भेजता था ताकि पत्नी और बच्चों को किसी तरह की तकलीफ न उठानी पड़े। होली के दिन घर आते वक्त उसने रास्ते में कपड़े, फल, मिठाई, पटाखे खरीदकर घर लाया था। लेकिन घर का नजारा देखकर उसकी जो हालत हुई है, उससे वह पूरी तरह से टूट चुका है और काफी दुखी है। थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि प्रकरण की जानकारी उनके संज्ञान में आया है लेकिन अभी तक तहरीर नहीं मिली है।