Chandauli News: किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना से सनसनी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीया किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला आया है। पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री घर में रविवार को अकेले पतंग बना रही थी। आरिफ नामक युवक पतंग बनवाने का काम करता था। आरिफ घर पर पतंग का सामान लेकर आया। आरोप है कि आरोपी किशोरी को डरा धमकाकर अपने साथ ले गया। जब वह घर पर आई, तब वहां बेटी को न पाकर हैरान रह गई। इसके बाद उन्होंने आरिफ के मोबाइल पर फोन किया। तब उसका मोबाइल बंद मिला। बताया कि कुछ देर बाद आरिफ मिल गया। उससे बेटी के बारे में पूछने पर वह भाग गया।

वहीं उसकी पुत्री घर से कुछ दूरी पर खड़ी मिली। बेटी से पूछताछ करने पर वह फफक-फफक कर रोने लगी। किशोरी ने अपनी मां को आपबीती सुनाई। किशोरी की मां ने इसकी लिखित सूचना मुगलसराय कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर सोमवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि किशोरी की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। किशोरी का मेडिकल जांच कराकर आरोपी को जेल भेज दिया गया।