
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बलुआ थाना पुलिस ने टैम्पों चालक से अवैध वसूली करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई में जुट गई। थाना बलुआ क्षेत्र के गुरेरा गांव निवासी टैम्पों चालक रविकान्त पाण्डेय ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दो व्यक्ति लगातार टैम्पो संचालन के नाम पर अवैध धन वसूल रहे हैं। इस पर पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में आरोप सही पाए जाने पर गुरेरा गांव निवासी विमलेश पाण्डेय और कमलेश पाण्डेय, पुत्रगण स्व. राममूरत पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों ने 29 जून को दोपहर लगभग 3 बजे चहनियां से तिरगांवा मार्ग पर टैम्पो संचालन के एवज में पैसे की मांग की थी। बलुआ थाना में इनके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 155/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 308(5) और 351(3) के अंतर्गत केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।