उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिक

Chandauli News: जुलाई माह के पहले दिन परिवहन विभाग के चेकिंग अभियान में अनफिट मिले 04 स्कूल बस, कटा चालान.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।

चंदौली। मंगलवार को छुट्टी के बाद स्कूलों के खुलते ही परिवहन विभाग सड़कों पर उतर गया और नियमों को ताक पर रखकर स्कूलों द्वारा संचालित स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गया। एआरटीओ की चेकिंग के दौरान चार स्कूली बस अनफिट पाए गए। इन वाहनों का चालान किया गया।

एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम ने बताया कि मंगलवार 01 जुलाई को स्कूलों की बसों की जांच की गई, जिसमें 4 स्कूल बसों का चालान किया गया। स्कूली बसों में 25 बिंदुओं पर जांच की गई, जिसमें फायर एक्सटिंग्विशर, फर्स्ट एड बॉक्स, बच्चों का सीट बेल्ट, विंडो रेलिंग, एसएलडी, कैमरा, ड्राइवर ड्रेस, अटेंडेंट ड्रेस, बस पर प्रबंधक/प्रिंसिपल का मोबाइल नंबर इत्यादि की गहन चेकिंग की गई। साथ ही बसों के प्रपत्रों की जांच कर चालान किया गया।

एआरटीओ चंदौली डॉ सर्वेश गौतम
एआरटीओ चंदौली डॉ सर्वेश गौतम

परिवहन विभाग के समस्त कर्मियों की ड्यूटी प्रत्येक स्कूल में लगाई गई है। सभी स्कूल की बसों की जांच की जाएगी, साथ ही ड्राइवर के लाइसेंस एवं चरित्र सत्यापन की स्थिति का डेटा भी फीड किया जाएगा। सभी स्कूल के वाहनों का एक डाटाबेस बनाया जाएगा, जिसमें सभी प्रबंधकों/प्रिंसिपल का नाम, मोबाइल नंबर, वाहन नंबर, ड्राइवर का नाम, मोबाइल नंबर, डीएल नंबर इत्यादि का विवरण रहेगा। दिनांक 01 जुलाई से 15 जुलाई तक यह अभियान चलेगा, साथ ही इस माह जिला विद्यालय परिवहन यान समिति की बैठक कराकर आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग द्वारा दिए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!