उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़बिहारबिहारराज्य
Chandauli News: चोरी के मोबाइल के साथ चोर गिरफ्तार.

Story By: संदीप कुमार, बड़ी बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। आरपीएफ टास्क फोर्स, सीआईबी और टास्क फोर्स ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को चेकिंग के दौरान एक युवक को चोरी के मोबाइल फोन के साथ पकड़ लिया। पकड़े गए युवक और बरामद मोबाइल को जीआरपी के हवाले कर दिया गया। आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि गिरफ्तार सरफराज हुसैन, निवासी वार्ड नंबर 22, भभुआ, बिहार ने स्वीकार किया कि वह रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सामान चुराता है। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि बरामद मोबाइल के आधार पर चोरी के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।