Sonbhadra News: गुस्से से लाल युवक ने धारदार हथियार से बड़े पिता पर किया जानलेवा हमला, नुकीले चीज से गोद कर किया घायल.

Story By: कन्हैया केसरी, बभनी।
सोनभद्र। बभनी थाना क्षेत्र के सतबहनी गांव में युवक ने गुस्से में. लाल होकर अपने बड़े पिता को नुकिले हथियार से गोद कर घायल कर दिया। शोरगुल सुनने के बाद आस पास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल बुजुर्ग को भर्ती कराया। जहां उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां हालत नाज़ुक बने रहने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

सतबहनी गांव में शनिवार की रात घर में सो रहे 60 वर्षीय उदयराज पुत्र रामदेव को एक युवक ने नुकिले हथियार से गोंद कर घायल कर दिया। घायल उदयराज आरोपी युवक के बड़े पिता बताये जा रहे है। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका।हमला के बाद शोरगुल सुनकर पहुंचें ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी हालत न सुधरने की स्थिति में ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। मामले की बावत प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल किया जा रही है।