Sonbhadra News: नौ जुलाई के राष्ट्रीय आम हड़ताल का भाकपा करेगी पुरज़ोर तरीके से समर्थन.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की नवगठित जिला कौंसिल की पहली बैठक क्षेत्रीय कार्यालय में संपन्न हुई। सोनभद्र के पटवध में बैठक की अध्यक्षता मजदूर नेता कामरेड राजेन्द्र प्रसाद द्वारा की गईं। बैठक में सुप्रीम कोर्ट के ओबीसी आरक्षण संबंधी फैसले का स्वागत किया गया। इस फैसले में दिव्यांग, पूर्व सैनिक और स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को भी आरक्षण का लाभ दिया गया है। राजेंद्र प्रसाद मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई द्वारा सुप्रीम कोर्ट के गैर-न्यायिक कर्मचारियों की नियुक्तियों में एससी-एसटी के लिए रोस्टर प्रणाली लागू करने की पहल की भी सराहना की गई।

बैठक में 9 जुलाई 2025 को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आम हड़ताल को एक सुर में मौजूद कार्यकर्ताओ द्वारा सफल बनाने का निर्णय लिया गया। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा सोनभद्र संयुक्त ट्रेड यूनियन के साथ मिलकर सुबह 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी। पार्टी ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से हड़ताल में व्यापक सहयोग की अपील की है। बैठक में पार्टी जिला सचिव कामरेड आर.के. शर्मा, सह सचिव कामरेड देव कुमार विश्वकर्मा व कामरेड बसावन गुप्ता, कोषाध्यक्ष कामरेड प्रेम चंद्र, कामरेड राम रक्षा (पूर्व जिला सचिव), कामरेड अमरनाथ सूर्य, कामरेड अनंत उर्फ पप्पू भारती, कामरेड बाबू लाल चेरो, कामरेड कमला प्रसाद, कामरेड नागेन्द्र कुमार, कामरेड लीलावती देवी, कामरेड अरविंद, कामरेड लीलाधर कामरेड तारकेश्वर, कामरेड हृदय नारायण गुप्ता व अन्य कौंसिल सदस्यगण प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता कामरेड राजेन्द्र प्रसाद ने और संचालन कामरेड आर.के. शर्मा ने की।