Chandauli News: घर के बाहर झाड़ू लगा रही पत्नी, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि निकल गई पति की चीख.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। कंदवा थाना क्षेत्र के कोदई गांव के समीप सैयदराजा-जमानियां मार्ग पर रविवार की सुबह एक गिट्टी लदी डंपर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान सड़क किनारे अपने घर के पास झाड़ू लगा रही एक महिला डंपर के नीचे आ गई। घटना में डंपर के नीचे दबकर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कड़ी मशक्कत के बाद निकलवाकर पीएम के लिए भेजा और डंपर को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

जानकारी के अनुसार, गिट्टी लदी डंपर लेकर चालक सैयदराजा की तरफ से जमानियां की तरफ जा रहा था। जैसे ही डंपर कोदई के पास पहुंचा, अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान सड़क के किनारे अपने घर के सामने 52 वर्षीय तेतरा देवी झाड़ू लगा रही थी, जो कि डंपर की चपेट में आ गई। पति के सामने ही पत्नी गिट्टी लदी डंपर के नीचे दब गई। पति राजकुमार द्वारा शोर मचाने पर मौके पर जुटे लोगों द्वारा किसी तरह गिट्टी को हटाकर महिला को बाहर निकाला गया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मामले में मृतका के पति ने पुलिस को तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। घटना के संबंध में कंदवा थाना प्रभारी दयाराम गौतम का कहना है कि पति द्वारा अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।