Chandauli News: ट्रक के केबिन से वीडियो बनाने के दौरान अनियंत्रित ट्रक पुलिया से टकराया, खाई में गिरने से बची ट्रक.

Story By: लकी केशरी/ उत्कर्ष जायसवाल, नौगढ़ तहसील.
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के जलेबिया मोड़ के पास नौगढ़ चकिया मुख्य मार्ग पर रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जब चंदौली से शक्तिनगर की ओर जा रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर जलेबिया मोड़ से कुछ दूर पुल पर बने सुरक्षा डिवाइडर से टकरा गया।

वाहन चालक ने बताया कि सामने से आ रही बोलेरो को बचाने के प्रयास में ट्रक पुलिया के किनारे बने डिवाइडर पर चढ़ गया। ट्रक खाई में गिरते-गिरते बच गया। राहगीरों ने बताया कि ट्रक चालक मुसर्रफ पुत्र सौकत अली, निवासी शाहगंज जनपद सोनभद्र और उसका खलासी नशे में धुत थे।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वाहन की रफ्तार तेज थी और चालक का ट्रक पर से नियंत्रण पूरी तरह से खत्म हो चुका था। घटना के समय चंद्रप्रभा जलप्रपात घूमने आए कुछ पर्यटक भी वहां मौजूद थे। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे नशे में धुत चालक ट्रक चलाएंगे तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, जिससे कई जानें खतरे में पड़ सकती हैं।

सूचना पर पहुंची नौगढ़ पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन नशे में वाहन चलाने की यह लापरवाही सभी के लिए चिंता का विषय बन गई है।