Chandauli News: आरपीएफ सिविल पुलिस के गठजोड़ से टूटी शराब तस्करों की कमर, 20 तस्करों के पास से 2.40 लाख कीमत की शराब बरामद.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। आरपीएफ और अलीनगर पुलिस ने 72 घंटे में अलग-अलग स्थानों से शराब की खेप लेकर जा रहे पांच महिलाओं के साथ 20 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 160 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत 2.40 लाख रुपये है। अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि ट्रेनों से शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में छह जुलाई की रात लगभग 12 बजे अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने लोको कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास पांच महिलाओं और छह पुरुषों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 87 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार संजू देवी निवासी पंशाला थाना मुफस्सिल, नवादा, बिहार, देवंती देवी निवासी वार्ड नं. 32 किला मोहल्ला, सासाराम, रोहतास, रेखा देवी निवासी बख्तियारपुर, पटना, सावित्री देवी निवासी शिवसागर, थाना मराच, पटना, मंजूरिया निवासी सेमरिया घाट, चकिया, बेगूसराय, रंजीत कुमार गुप्ता निवासी आरा, भोजपुर, बिहार, दिनेश कुमार निवासी कस्तुरी सराय, थाना पातेपुर, वैशाली, अंकित कुमार निवासी बाकड़गंज, कलामंच, बांकेपुर पटना, रंजन प्रसाद निवासी रतू बिगहा, डालियानगर, रोहतास, मुकेश कुमार निवासी कोच, गया बिहार, अमन सिंह निवासी कदमकुंआ, पटना बिहार का चालान किया गया।

इसी तरह सात जुलाई को दोपहर साढ़े 12 बजे 34.84 लीटर शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनकी गिरफ्तारी लोको कॉलोनी हनुमान मंदिर के पास से हुई। बरामद शराब की कीमत 52,260 रुपये है। गिरफ्तार सौरभ सुमन निवासी रत्तू बिगहा, डेहरी, रोहतास, हीरामन कुमार निवासी सेमरा थाना सोनहन, कैमूर, प्रवीण कुमार निवासी फत्तेहपुर, गया और राघव कुमार निवासी खदागंज थाना खुदागंज, नालंदा बिहार का चालान किया गया। वहीं सोमवार की रात 12 बजे मानसरोवर पोखरा के पास से शराब लेकर जा रहे पांच युवकों को पकड़कर उनके पास से 38.34 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब बरामद किया। बरामद शराब की कीमत 57,510 रुपये है। गिरफ्तार उत्तम कुमार निवासी एकौना, भगवानगंज, पटना, गुड्डु कुमार निवासी पतुहला, वजीरगंज, गया बिहार, अफसर कुरैशी निवासी रामपुर, रामनगर वाराणसी, छोटू कुमार निवासी फत्तेहपुर, लाखोपुर, बेगूसराय बिहार, कुदरत अली कुदरा, कैमूर बिहार का चालान किया गया। शराब तस्करों व दुकानदारों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होने से तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है।