Chandauli News: अवैध शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। आरपीएफ और अलीनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार की देर शाम लोको कॉलोनी स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास से 31.8 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पांच लोगों को पकड़ लिया। इसमें एक किशोर है। बरामद शराब की कीमत 45 हजार है। अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि रेलवे क्षेत्र से शराब लेकर बिहार जाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार की शाम साढ़े सात बजे अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने लोको कॉलोनी स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास चेकिंग के दौरान पांच लोगों को पकड़ लिया। इसमें एक बाल अपचारी मिला। इनके पास से 31.8 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पकड़े गए लोगों की पहचान विशन कुमार निवासी दबगर टोली वार्ड नं. 17 दाऊदनगर, औरंगाबाद, संतोष कुमार निवासी मोगलपुरा नवढाल बरगना, थाना खजकला, पटना, जगजीवन मोची निवासी निरपुर थाना बिंद नालंदा और अंकित कुमार निवासी मोरौना थाना विक्रमगंज, रोहतास के रूप में की गई।