Chandauli News: नगर सहित गांव में अभियान चला कर निःशुल्क वृक्षों का होगा वितरण.

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा.
चंदौली। नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वावधान में नगर पंचायत सैयदराजा स्थित गायत्री मंदिर में निःशुल्क पौधों का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि आदर्श नगर पंचायत सैयदराजा की अध्यक्ष आभा जायसवाल ने अपने हाथों से फलदार पौधों को महिलाओं के बीच वितरित किया। उन्होंने बताया कि यह पौधारोपण मात्र कार्यक्रम नहीं है, यह एक महा अभियान है जो वर्तमान को सजाने और भविष्य को बचाने एवं संवारने का भी एक अभियान है। जिस प्रकार से तापमान बढ़ रहा है और पेड़ों की कटाई हो रही है, अगर हम पेड़ों की कटाई को नहीं रोकते हैं और अधिक से अधिक पौधारोपण नहीं करते हैं, तो आने वाले दिनों में हमें सांस लेने में ऑक्सीजन की कमी होगी, जिससे मानव जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि “एक पेड़ माँ के नाम” पर सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सबको हिस्सा लेकर नगर के सभी क्षेत्रों में पौधारोपण करने का कार्य किया जा रहा है।

यह भी कहा कि इस दिशा में नवयुवक समिति की भूमिका काफी सराहनीय है। लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक कर निःशुल्क पौधा उपलब्ध कराकर पौधारोपण करने का कार्य समिति कर रही है। समिति के प्रबंधक सुशील शर्मा ने बताया कि समिति लगातार 10 दिनों से नगर व गांवों तथा क्षेत्र में पौधारोपण करने के लिए लोगों को प्रेरित एवं जागरूक कर रही है और यह अपील कर रही है कि कम से कम एक पेड़ माँ के नाम लगाइए और उसकी देखभाल करें, जिससे पौधे एक वृहद वृक्ष के रूप में दिखाई दें। इस उपलक्ष्य में गायत्री मंदिर में समिति के माध्यम से लगभग 300 पौधों का वितरण किया गया और लोगों से अपील की गई कि आप इन पौधों को माँ समझकर लगाकर उनकी देखरेख करेंगे। जिसमें समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल, सभासद संतोष जायसवाल, जवाहर पाण्डेय, रोहित जायसवाल, रामदास, बच्चा बाबू सेठ आदि लोग मौजूद रहे।