Sonbhadra News: तेज रफ्तार बाइक का दिखा कहर, ऑटो में सवार युवती को मारी जोरदार टक्कर, गंभीर रूप से घायल.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
जुगैल थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात उस समय अफरा-तफरी हो गया। जब एक तेज रफ्तार बाइक ने ऑटो में सफर कर रही युवती को जोरदार टक्कर मार दी। बता दे कि हादसा चोपन-भरहरी मार्ग पर ग्राम पंचायत गोठानी के पास हुआ। बाइक की जोरदार टक्कर से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी चोपन में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार घायल युवती चोपन से अपने घर ग्राम खरहरा टोला, देवखर जा रही थी। वह एक ऑटो में सवार थी और किनारे की सीट पर बैठी थी। जैसे ही ऑटो गोठानी ग्राम के पास पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने युवती को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में बैठी युवती बाहर गंभीर रूप से घायल हो गई।

हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गईं और घायल को संभालने में जुट गए। वहीं बाइक सवार को भी चोट आई है। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। घायल युवती को मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी चोपन भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद देवघर निवासी मंजू की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। युवती को पैर-सर समेत शरीर में गंभीर चोटें आई हैं।

तेज़ रफ्तार और लगातार हो रहे हादसे में सपा नेता समेत स्थानीय लोगों ने ब्रेकर की मांग के लिए लिखित पत्र ओबरा उप जिलाधिकारी को सौंपा था, लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई पहल होती नहीं दिख रही। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।