Sonbhadra News: जंगली जानवर ने चार बकरियों को बनाया शिकार, गांव में दहशत का माहौल.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र स्थित बघाडू रेंज के तुर्रीडीह गांव में शनिवार देर रात एक जंगली जानवर के हमले में चार बकरियों की मौत की घटना से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों की माने तो जंगली जानवर एक गर्भवती बकरी को भी उठाकर जंगल की ओर ले गया। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के कारण उन्होंने 13 बकरियों को घर के अंदर बांस के दरवाजे से बंद कर रखा था। रात करीब एक बजे जंगली जानवर ने दरवाजा तोड़कर बकरियों पर हमला कर दिया और बकरियों को करीब 100 मीटर दूर ले गया।

खूंखार हमले में तीन बकरियों और एक बकरे की मौत हो गई। खूंखार जंगली जानवर से हुई बकरियों की मौत की ख़बर गांव में आग की तरह फैली। वही घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौका मुआयना करने गांव में पहुंची। टीम में रेंजर सरिता गौतम, वन दरोगा विशाल कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। मौका मुआयना करने के बाद पशु चिकित्सक डॉ. रुद्रेश यादव ने बताया कि यह हमला जंगली जानवर का है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमला तेंदुए ने किया या किसी अन्य हिंसक जानवर ने।

टीम से बात करते हुए ग्राम प्रधान विदवंत घसिया ने बताया कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से जंगली जानवरों की एकाएक आवाजाही बढ़ गई है। रेंजर सरिता गौतम के अनुसार मोरम व गीली मिट्टी के कारण पंजे के निशान स्पष्ट नहीं हो रहे हैं। किसी भी स्थित से निपटने के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही ग्रामीणों को रात में बाहर न निकलने की सलाह दी है, अगर निकले भी तो समूह बनाकर साथ में टॉर्च लेकर। मवेशियों को रात में घर के अंदर सुरक्षित स्थान पर रखने को कहा है। वन विभाग की दो टूक जंगली जानवर दिखाई दे तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें अपने से किसी भी प्रकार का एक्शन लेने से बचे।