Sonbhadra News: बाल श्रम के लिए ले जाये जा रहे हैं नाबालिग बच्चों को कराया गया मुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर जनपद में मानव तस्करी, भिक्षावृति और बाल श्रम के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नतीजन बाल तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए चोपन पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों के कब्जे से 6 नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया गया। आरपीएफ ने चोपन पुलिस को सूचना दी कि दो व्यक्ति नाबालिग बच्चों को बाल श्रम कराने के उद्देश्य से कही ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही तत्काल उप निरीक्षक प्रशांत कुमार पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां से विक्रम नायक (22) और चुलबुल नायक (23) को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों ने बताया कि वो चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा के रहने वाले हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी बच्चों को बहला-फुसलाकर श्रमिक के रूप में काम करवाने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने बच्चों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। वहां से उन्हें उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया। मामले में चोपन थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 143(2) BNS और किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 79 के तहत मामला दर्ज किया गया है।