उत्तर प्रदेशक्राइमजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यसोनभद्र
Breaking Sonbhadra: इलाज़ के दौरान महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों का हंगामा.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
- निजी अस्पताल में महिला की मौत के बाद जमकर हंगामा
- मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने किया अस्पताल में तोड़फोड़
- परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाया इलाज़ में लपरवाही का आरोप

- अस्पताल में ट्यूमर का ऑपरेशन कराने आयी थी मिर्ज़ापुर के मड़ीहान निवासी 34 वर्षीय इंदु
- मंगलवार की सुबह 10 बजे इलाज कराने अस्पताल पहुंची थी महिला
- शाम 4 बजे शुरू हुआ था ऑपरेशन, स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टर रेफर की करने लगे बात
- शक होने पर जबरन अस्पताल में घुसे परिजन

- परिजन के अंदर जाते ही स्थिति हो गयी साफ, महिला की हो चुकी थी मौत
- रेफर की आड़ में बचना चाहते थे डॉक्टर
- परिजनों के हंगामा करते ही अस्पताल प्रशासन व डॉक्टर हुए फरार
- आक्रोषित परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

- सूचना पर मौके पर पहुंचे एएसपी, सीओ सिटी, सीओ सदर व भारी पुलिस बल
- रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के रॉबर्ट्सगंज कस्बा स्थित पंचशील अस्पताल का मामला।