Chandauli News: गुरुवार को सीएम योगी का जनपद दौरा, डीएम एसपी ने अधिकारियों संग तैयारियों को दिया अंतिम रूप.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ के 17 जुलाई को संभावित जनपद दौरे को लेकर समस्त अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जगदीशसराय स्थित निजी विद्यालय में बन रहे हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी-पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यातायात सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, रूट डाइवर्जन, विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन सहित अन्य समस्त व्यवस्थाओं की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान किसी भी प्रकार की चूक या लापरवाही न हो।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण करेंगे। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी करेंगे। सभी जिम्मेदार अधिकारी अपने विभाग से संबंधित पूरी तैयारी के साथ समय से बैठक में उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रतन वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाई के राय, प्रभागीय वनाधिकारी बी. शिव शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी पीडब्ल्यूडी, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, एनएचएआई के अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।