उत्तर प्रदेशक्राइमजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यसोनभद्र

Sonbhadra News: अगोरी किला से लेकर बिजौरा तक मगरमच्छ ने बनाया अपना आशियाना, लोगों में दहसत.

Story By: चंदन कुमार, जुगैल।

सोनभद्र।

जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत बिते दिनों ऐतिहासिक अगोरी किले के पास सोन नदी में एक विशालकाय मगरमच्छ के दिखाई देने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जैसे ही मगरमच्छ के देखे जाने की खबर ग्रामीणों को मिली, मौके पर बड़ी संख्या में लोग उसे देखने के लिए एकत्र हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मगरमच्छ के गले में एक कॉलर आईडी बंधा हुआ था, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वह किसी वन विभाग की निगरानी में था। जानकारी के अनुसार यह मगरमच्छ संभवतः मध्य प्रदेश की किसी नदी से बहते हुए सोन नदी में पहुंचा है। मध्य प्रदेश वन विभाग की टीम कुछ दिन पहले इस मगरमच्छ की ट्रैकिंग करते हुए इस इलाके तक आई थी, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उसे पकड़ने में असफल रही और वापस लौट गई थी। इधर गुरूवार को कुछ लोग नदी में आई बाढ़ को देखने गये थे, जहां एक कुत्ता नदी के किनारे खड़ा था। जिसको मगरमच्छ ने झपट्टा मारकर अपना निवाला बना लिया, यह देख ग्रामीण भयभीत हो गए। शुक्रवार को भाजपा नेता राजा मिश्रा ने जुगैल रेंजर से वस्तुस्थिति से अवगत कराया। जिसके बाद सूचना मिलते ही जुगैल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। वन विभाग अब स्थानीय प्रशासन के सहयोग से नजर बनाए हुए है और लोगों से अपील की गई है कि वे नदी के किनारे जाने से बचें और सतर्क रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!