Chandauli News: पिता की लाइसेंसी राइफल से बेटे ने खुद को गोली मारकर दी जान.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पचखरी गांव में सोमवार की सुबह करीब 6 बजे पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव के छोटे पुत्र 35 वर्षीय संदीप यादव ने पिता की लाइसेंसी राइफल से खुद को सिर में गोली मार ली। संदीप की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।

गोली की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। अचानक हुए इस हादसे से परिवार के साथ आसपास के लोग सदमे में हैं। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गई है। पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

सोमवार को पूर्व जिला पंचायत रमेश यादव के परिवार की महिलाएं मंदिर पूजा के लिए गई थीं। बड़ा पुत्र प्रदीप यादव घर से थोड़ी दूर स्थित अपने निजी विद्यालय पर थे। अचानक घर की ऊपरी मंजिल पर रह रहे संदीप यादव उर्फ रिंकू के कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी।

गोली की आवाज सुनते ही घर के अन्य सदस्य व आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए । मौके पर संदीप खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। पास में लाइसेंसी राइफल पड़ी थी। उसे आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी रघुराज व प्रभारी निरीक्षक अतुल प्रजापति ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक का विवाह वर्ष 2011 में चौबेपुर भगतुआ सेवानिवृत्त सुबेदार श्यामनारायण यादव की पुत्री दिव्या से हुआ था, जिससे एक 5 वर्ष का पुत्र यथार्थ है।

घटना का कारण पत्नी से मनमुटाव बताया जा रहा है। दो दिन पूर्व पत्नी मायके चली गई थी। बेटे की मौत के बाद पिता रमेश यादव, माता सुदामी देवी, चाचा जयनारायण यादव, विनोद यादव और बड़ा भाई प्रदीप यादव का रोते-रोते बुरा हाल है।