Chandauli News: विद्यालय प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से अभिभावकों में रोष.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के पंचफेड़वा स्थित एसआरवीएस कॉलेज एक बार फिर सुर्खियों में है। विद्यालय परिसर में बच्चों को चिलचिलाती धूप में खड़ा करने से डेढ़ दर्जन बच्चे बेहोश हो गए। जिनमें से दो छात्राओं की हालत गंभीर बनी हुई है। इससे विद्यालय प्रशासन के खिलाफ अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। बताया गया कि भीषण गर्मी और उमस के बीच छात्रों को कई घंटों तक मैदान में दौड़ाया गया और व्यायाम कराया गया, जिसके कारण कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। आरोप है कि विद्यालय प्रशासन ने बच्चों की तकलीफ को नजरअंदाज करते हुए उन्हें लगातार धूप में खड़ा रखा। न तो पीने के पानी की उचित व्यवस्था थी, न ही प्राथमिक उपचार की। जब बच्चों की हालत बिगड़ने पर विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, दो बच्चियों की हालत गंभीर होने पर बीएचयू में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक चौदह वर्षीय बच्ची संस्कृति गोधना गांव की रहने वाली है। परिजनों का आरोप है कि विद्यालय प्रशासन ने लापरवाही की हदें पार कर दीं और अब मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। लोगों का कहना है कि विद्यालय एक प्रभावशाली कद्दावर बीजेपी नेता का है, जो सत्ताधारी पार्टी में प्रभावशाली है, जिससे पुलिस और प्रशासन खामोश नजर आ रहा है। पीड़ित बच्चों के परिजन आक्रोशित हैं। अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। आरोप है कि रसूखदारों के प्रभाव के चलते प्रशासन जान बूझकर मामले की अनदेखी कर रहा है। वहीं, शिक्षा विभाग की चुप्पी भी कई सवाल खड़े कर रही है। इस घटना ने जिले में शिक्षा व्यवस्था की हकीकत उजागर कर दी है। अगर समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो ऐसी घटनाएं पुनः दोहराई जा सकती हैं।