Sonbhadra News: हाई फाई चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, खुलासे में मददगार बना सीसीटीवी कैमरा.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में हुई लाइसेंसी रायफल और कारतूस की चोरी के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे में चोरी की गई रायफल और कारतूस भी बरामद कर ली हैं। बीते 18-19 जुलाई को अंबेडकर नगर कस्बे के वार्ड नंबर 10 में एक किराये के मकान से अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर एक लाइसेंसी रायफल और 122 कारतूस चोरी कर लिया था। मामला दर्ज कर पुलिस छान बिन में जुटी थी और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया तो एक संदिग्ध की पहचान हुई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चोर की पहचान सूरज कहार (29) पुत्र गुलाब कहार निवासी वार्ड 10 पूरब मौहाल थाना रॉबर्ट्सगंज के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने खाली मकान को निशाना बनाया और रिंच से ताला तोड़कर दोनों कमरों में घुसा। कमरे में मौजूद आलमारी से नकदी नहीं मिली तो रायफल और कारतूस साथ ले गया। आरोपी सूरज कहार ने बताया कि उसने चोरी का सामान रेलवे फाटक के पास स्थित अपने किराये के कमरे में छिपा रखा था। पुलिस ने आरोपी निशानदेही पर यह सामान बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।