Sonbhadra News: सविंदा बिजली कर्मी ने उठाया ख़ौफ़नाक कदम, परिजनों में मचा कोहराम.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
बभनी थाना क्षेत्र के बरवाटोला गांव में मामूली विवाद में संविदा बिजली कर्मी ने घर के सामने लगे बिजली के खंभे पर नायलान की रस्सी से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भिजवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय रविन्द्र बारी पुत्र जय प्रकाश बारी निवासी बरवा टोला ने फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। परिजनों के मुताबिक पति-पत्नी में आपस में कहासुनी हो गई। थी जिसके बाद आवेश में आकर रविंद्र ने ख़ौफ़नाक कदम उठाया। पत्नी से नाराज़ पति गुस्से में घर से बाहर निकल कर आया और घर के सामने बिजली के खंभे पर चढ़ गया। बिजली के खंभे पर चढ़ने के बाद उसने नायलान की रस्सी का फंदा बनाकर अपने गले में डालकर छलांग लगा दी। जब तक घर के लोग दौड़कर वहां जाते इसके पहले उसने दम तोड दिया। हादसे के बाद परिजनों ने बभनी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर शिवमूरत यादव ने खंभे पर लटकते शव को नीचे उतरवा कर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।