Chandauli News: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा सेंटर और कॉलेज मार्ग पर जल भराव से फजीहत.
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा इंटर कॉलेज और सकलडीहा पीजी कॉलेज में आगामी 23 अगस्त को पुलिस परीक्षा होना है। जिसको लेकर एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ रघुराज एक सप्ताह पूर्व कॉलेज का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान संबधित अधिकारियों को जल भराव की समस्या से निजात दिलाने का निर्देश दिया। हफ्तों बाद भी महाविद्यालय कॉलेज परिसर तो दूर कॉलेज मार्ग पर जल भराव से निजात नहीं मिला। जिसे लेकर कॉलेज प्रशासन परेशान है।
बुधवार को इंटर कॉलेज में पानी निकालने के लिये ईंजन तक लगाया गया। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने के बाद भी विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है। शासन की ओर से आगामी 23 अगस्त से पांच दिवसीय पुलिस परीक्षा 23, 24, 25 और 30 व 31 अगस्त को दो पाली में होना है। सकलडीहा पीजी कालेज में 320 और सकलडीहा इंटर कॉलेज में 500 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा को लेकर बीते शुक्रवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ रघुराज ने दोनों कॉलेजों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जल भराव की समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। बाबजूद दोनों पुलिस परीक्षा सेंटरों में जल भराव की समस्या तो दूर कॉलेज गेट पर जल भराव की स्थिती बनी हुई है। जिसे लेकर कॉलेज प्रशासन चिंतित है। इस बाबत सकलडीहा पीजी कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि एक दो दिन पानी निकालने का प्रयास किया गया। लेकिन जलभरॉव की स्थिती बनी हुई है।