Sonbhadra News: खरना के दिन अर्घ देने गई महिला की नदी में डूबने से मौत.
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के पनारी ग्राम पंचायत के बगबईसा टोला में एक महिला उस समय गहरे पानी में समा गई जब छठ पूजा के खरना पर व्रत के दौरान अर्घ देने रेणुका नदी में स्नान करने गई थी। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। किसी तरह से महिला को नदी से बाहर निकाल कर निजी साधन से आनन फानन में परिजनों द्वारा CHC चोपन लाया।
हालांकि डॉक्टरों ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया। वही CHC चोपन में तैनात इमरजेंसी में तैनात डॉ फ़ैज़ अहमद ने मृत्यु के संबंध में मेमो भेज चोपन थाने को अवगत कराया जिसके बाद हॉस्पिटल पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी इक्क्ठा की और शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतिका मालती देवी (30) पत्नी जितेंद्र यादव छठ में व्रत के दौरान रेणुका नदी में अर्घ देने गई थी। पैर फिसलने के बाद मृतिका गहरे पानी में गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने मालती देवी को नदी से बाहर निकाल कर चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतिका अपने पीछे 3 बेटियों को छोड़ गई है। जबकि पति मुंबई में रहकर काम करता है। घटना की सूचना पति को दे दी गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने घटना की बाबत बताया कि बुधवार की शाम 5:30 के आसपास मालती देवी (30) पत्नी जितेंद्र यादव निवासी बगबईसा थाना चोपन जनपद सोनभद्र। ओबरा डैम के किनारे नहाने के लिए गई थी जहां उनका पैर फिसलने से गहरे पानी में जाने से मृत्यु हो गई। इस सूचना पर चोपन थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधि कार्रवाई की जारी है। घटना के संबंध में यह भी अवगत कराना है कि यह क्षेत्र ओबरा डैम के किनारे का है जो कि लगभग 20 किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है तथा छठ घाट के लिए चिन्हित नहीं है। इस संबंध में पूर्व में ही ग्राम प्रधान चौकीदार व उन प्रचार माध्यमों से लोगों को अवगत कराया गया था कि ऐसी घाटों का प्रयोग ना करें, जो छठ घाट के रूप में चिन्हित नहीं है। एक बार पुनः ग्राम प्रधान चौकीदार व अन्य प्रचार माध्यम से लोगों को सेंसटिव किया जा रहा है इस हेतु पुलिस की पेट्रोलिंग लगाई गई है।