Chandauli News: सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष हेतु भाजपा, कांग्रेस व निर्दलीय सहित आठ प्रत्याशियों ने किया नामांकन, उपचुनाव की सरगरमी तेज.
Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी आभा जायसवाल सहित कांग्रेस प्रत्याशी शहनाज बेगम के साथ ही आधा दर्जन निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन से उपचुनाव की सरगरमी तेज हो गयी है। भाजपा प्रत्याशी आभा जायसवाल पूर्व चेयरमैन वीरेंदर जायसवाल समेत बड़ी संख्या में बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यक्रताओं समेत सुबह 11 कलेक्ट्रेट पहुंची।
बीजेपी प्रत्याशी आभा जायसवाल ने दो सेट में नामांकन किया है। बीजेपी प्रत्याशी के दौरान बीजेपी की एक जुटता दिखी। वहीं नामांकन समाप्त होने के बाद सभी प्रत्याशी और उनके रणनीतिकार अपनी अपनी गुणा गणित में लगकर मतदाताओं को अपने तरफ आकर्षित करने के लिए जी तोड़ प्रयास करने में जुट गए है।
बताते चले कि भाजपा की चेयरमैन रीता मद्देशिया पत्नि विशाल मद्देशिया उर्फ टून्नू के निधन के उपरांत रिक्त हुए नगर पंचायत सैयदराजा पर उप चुनाव की अधिसूचना के जारी होते ही चुनावी प्रक्रिया में आज नामांकन के आखिरी दिवस तक भाजपा,कांग्रेस सहित कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन कर चुके है।
भाजपा प्रत्याशी के नामांकन प्रक्रिया के दौरान पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल, बाढ़ू जायसवाल, विनय जायसवाल, नामवर, अरुण मौर्य, विशाल मद्धेशिया टुन्नू, अजय वर्मा, रोहित जायसवाल सहित अन्य लोग शामिल रहे।