Chandauli Video:चलती ट्रेन में पलक झपकते ही यात्रियों का सामान कर देता था पार, अंततः जीआरपी आरपीएफ की टीम ने शातिर चोर को दबोचा.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने डीडीयू रेलवे स्टेशन से सोमवार को ट्रेनों और रेलवे स्टेशन से यात्रियों का सामान चुराने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार 29 वर्षीय महेश डोम पर डीडीयू जीआरपी और वाराणसी कैंट जीआरपी थाने में कुल 34 मुकदमे दर्ज हैं। चोर के पास से 10 हजार 330 रुपये नकद, चार मोबाइल फोन सहित ढाई लाख रुपये मूल्य के जेवरात बरामद हुए हैं।
मामले का खुलासा करते हुए डीडीयू जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों की धर पकड़ के लिए जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में सोमवार की भोर में लगभग पांच बजे रेलवे यार्ड में जीटीआर ब्रिज के पास एक युवक संदिग्ध हाल में दिखाई दिया।
उसे पकड़ कर तलाशी ली गई, तब उसके पास से चोरी के चार मोबाइल फोन, चांदी के तीन पायल, सोने की एक बाली, सोने का लॉकेट, मंगलसूत्र के साथ 10 हजार 330 रुपये नकद बरामद हुए। युवक ने अपना नाम महेश डोम निवासी राम मंदिर डोमखाना कोतवाली मुग़लसराय और वर्तमान पता पंचकोशी सलारपुर थाना सारनाथ जिला वाराणसी बताया।
जीआरपी निरीक्षक ने बताया कि 29 वर्षीय महेश पर डीडीयू जीआरपी थाने में 22 जबकि वाराणसी कैंट जीआरपी थाने में 12 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें गैंगस्टर एक्ट भी शामिल है। बताया कि पकड़ा गया महेश पलक झपकते ही यात्रियों का सामान चुराने में माहिर है। यही नहीं, वह पुलिस को चकमा देने वाला भी है।
यह ज्यादातर ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को अपना निशाना बनाता था। लंबे समय से इसकी तलाश की जा रही थी। इसकी गिरफ्तारी से चोरी की घटनाओं पर रोक लग सकेगी। बरामद सामान की कीमत ढाई लाख रुपये है। शातिर चोर की गिरफ्तारी से ट्रेनों में चोरी की घटनाओ पर लगाम लगने की उम्मीद है।