Sonbhadra News: अवैध खनन को लेकर सुर्खियों में छाया जनपद, विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने खोला मोर्चा.
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
जनपद में अवैध खनन का मुद्दा एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है। इस क्रम में बीते सोमवार को सीएम सहित अन्य अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर की गई शिकायत के ठीक दूसरे दिन मंगलवार को भाकपा कार्यकर्ताओं ने एनजीटी के नियमों का हवाला देते हुए खनन क्षेत्र में गरज रहीं प्रतिबंधित मशीनों पर तत्काल रोक लगाने सहित अन्य विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खनन क्षेत्र में गरज रहीं प्रतिबंधित मशीनों पर रोक लगाते हुए मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने सहित पूजा स्थल अधिनियम 1991 को लागू करने, संभल व बहराइच की घटना की सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश से न्यायिक जांच कराने, अडानी मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने, विद्युत विभाग सहित सार्वजानिक प्रतिष्ठानों के निजीकरण पर रोक लगाने, किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत कानून बनाने, खाद, बिजली, पानी आदि को व्यवस्था दुरुस्त करने, शिक्षा, स्वास्थ्य का राष्ट्रीकरण करने, देश के सांप्रदायिक सद्भाव को कायम रखने, देश-विदेश में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न पर अंकुश लगाने, तेलगुड़वा कोन संपर्क मार्ग की मरम्मत कराने सहित अन्य मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर भाकपा के जिला सचिव कामरेड आरके शर्मा, देव कुमार विश्वकर्मा, बसावन गुप्ता, राम सुरत बैगा, अयोध्या बैसवार, पप्पू भारती, विरेन्द्र सिंह गोंड, नागेन्द्र कुमार, हृदय नारायण गुप्ता, तारकेश्वर गुप्ता, राम लखन गोंड, राम जी बैगा, शिवनारायण, श्रृंगारी देवी, पुष्पा कुमारी, सेमरी देवी मौजूद रहीं।