Chandauli News: मनबढ़ युवक ने छात्रा के साथ की छेड़खानी, विरोध करने पर छात्रा को मारपीट कर किया घायल, पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा.

Story By: मदन मोहन, नौगढ़।
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के मरवटिया गांव में एक युवक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। छात्र के विरोध करने पर मनबढ़ युवक ने छात्रा पर हमला कर दिया और कुल्हाड़ी के बेट से मारकर छात्रा को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में परिजनों ने नौगढ़ थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार, नौगढ़ थाना के मरवटिया गांव में रविवार को कक्षा 11 की छात्रा खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। गांव का ही मनबढ़ युवक लक्ष्मण, जो कि पहले से ही घात लगाकर बैठा था, किशोरी को अकेला देखकर जंगल में खींचने लगा। छात्रा ने जब विरोध किया तो मनबढ़ युवक ने कुल्हाड़ी के बेट से मारकर उसका हाथ तोड़ दिया। छात्रा के चिल्लाने पर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और छात्रा के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे छात्रा के परिजनों ने उसे नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहाँ से प्राथमिक इलाज के बाद पीड़िता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में पीड़िता के परिजन नौगढ़ थाने पहुंचे और तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई। सोमवार की शाम आरोपी युवक को मरवटिया के जंगल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस संबंध में नौगढ़ थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस संबंध में तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है।