Chandauli News: पूर्व सपा विधायक ने खोली स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल, प्रदेश की योगी सरकार पर बोला हमला.

Story By: खुशहाल पठान।
चंदौली। सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू मंगलवार को जिला अस्पताल के दौरे पर रहे। इस दौरान मरीजों को दुर्व्यवस्थाओं के बीच कराहते देखा तो खुद मर्माहत हो उठे। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य व अस्पताल के सीएमएस से टेलीफोनिक बात कर समस्याओं का त्वरित हल करने की बात कही। हालांकि उनके निरीक्षण में सीएमएस डा. सत्य प्रकाश अस्पताल से गैरहाजिर मिले, जिस पर सपा नेता ने नाराजगी जताई। कहा कि अस्पताल के इंचार्ज को समय से मौजूद होना चाहिए, लेकिन वह स्वयं गैरहाजिर हैं। ऐसे में अस्पताल की व्यवस्थाएं बेपटरी होना लाजिमी है।

दरअसल, जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मिल रही जन शिकायतों के मद्देनजर सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू ने मंगलवार को जिला अस्पताल पहुंचे। वे सीधे बर्न यूनिट पहुंचे, जहां दुश्वारियों के बीच मरीजों का उपचार होता मिला। बर्न यूनिट में लगा एसी काम नहीं कर रहा था, वहीं दूसरा एसी एक महीने पहले उखाड़ लिया गया था। वहां कोई भी स्वास्थ्य कर्मी मरीजों की देखभाल के लिए यूनिट के अंदर मौजूद नहीं था। इसके अलावा सामान्य भर्ती वार्ड में मरीज दर्द से कराहते नजर आए। वहीं उनके तीमारदार अस्पताल में दुर्व्यवस्थाओं की मार से प्रताड़ित दिखे।

बर्न यूनिट में भर्ती मरीज ने बताया कि उनके हाथ में लगी निडिल निकल गई, लेकिन कोई स्टाफ नहीं होने के कारण बहुत सारा खून बह गया। वहीं एक महिला ने रोते हुए अपने पति के इलाज की गुहार उनसे लगाई। यह भी बताया कि चिकित्सक के द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती होकर उपचार कराने की बातें व दबाव दिया जा रहा है। यह तब हुआ जब मरीज समस्याओं को लेकर चिकित्सक के पास गए। इसके बाद सामान्य भर्ती वार्ड के निरीक्षण के दौरान एक बच्चा दर्द के कारण रोता हुआ मिला। उसके परिजनों ने बताया कि बच्चे के हाथ में चोट लगी है। दर्द के कारण वह रात से ही रो रहा है, लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है।

सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने सीधे बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य से टेलीफोनिक बातचीत की और जिला अस्पताल में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं से अवगत कराया। चेताया कि यदि एक दिन के अंदर बर्न यूनिट में एसी नहीं लगी और अन्य दुर्व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो धरना देने का काम होगा। सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि दो दिन पूर्व अहिकौरा में आग लग गई थी, जिसे बुझाने में पांच लोग झुलस गए। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां बर्न यूनिट में कोई सुविधा व एसी नहीं चलने के कारण तीन मरीज गांव लौट गए। उनकी शिकायत पर जिला अस्पताल आया तो यहां मरीज दुश्वारियों के बीच कराहते हुए नजर आए। वहीं सीएमएस अस्पताल से गैरहाजिर मिले। ऐसे में सब कुछ रामभरोसे चल रहा है।

बर्न यूनिट में भर्ती गोपाल ने बताया कि जलने के कारण वह अस्पताल में भर्ती है। उसके हाथ में लगी सुई निकल गई, जिससे खून बहने लगा। लेकिन कोई भी स्वास्थ्य कर्मी वहां मौजूद नहीं था। कहने के बाद भी कोई नहीं आया, जिस कारण बहुत सारा खून बह गया। नेगुरा निवासी सुनीता देवी ने बताया कि उसके पति का पैर टूट गया है, जो एक दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए, लेकिन यहां उनके पति का दवा-इलाज नहीं हो रहा है। बार-बार कहने के बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने फरियाद किया कि उनके पति का अच्छे से दवा-इलाज हो जाए।